दिनांक १९ जून २०१९,
हैदराबाद, तेलंगना.
आ. राहुल गांधी जी,
अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,
सप्रेम जय भीम तथा नमस्कार,
सर्वप्रथम आज आपके जन्म दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुवे अत्यंत आनंद के साथ आपके मंगल की कामना करता हू. लोकसभा चुनाव के पहले 'अपनी बात, राहुल के साथ' इस उपक्रम के दरम्यान आपसे व्यक्तिगत मुलाक़ात करने का मोका मिला. निश्चित तौर पर आपकी सादगी, इंसानियत और
समाज के सबसे निचले तबके के प्रति आपकी आपनत्व की भावना ने मुझे एक छात्र के रूप
में प्रभावित किया.
सर, समकालीन परिपेक्ष में देश
जहां लगभग सभी क्षेत्रो में अत्यंत नकारात्मकता की स्थिति से गुजर रहा है वहि दलित,
बहुजन, आदिवासी, अल्पसंख्यांक समाज का बढ़ता शोषण और उनके संविधानिक अधिकारों पर
होता व्यवस्थात्मक और कट्टरवादी अतिक्रमण घोर चिंता का विषय है. मात्र, नि:संशय
हमारे महान आदर्श डॉ. बाबासाहब अंबेडकर जी ने हमें संविधानिक तथा शांततापूर्ण
मार्ग से संघर्ष करने का उपदेश किया है. अर्थात, हमारी गलतियों से सिखते हुवे और मानवता
के प्रति जवाबदेह होते हुवे हमें आगे बढ़ना होगा. हमारे महान भारत की विरासत को
देखते हुवे किसी भी एक संकुचित तथा शोषणवादी धर्म, जाती, समाज, संस्था, व्यक्ति या
विचारधारा के नकारात्मक कट्टरता से परे हट सकल समाज के विकास की बात स्वातंत्र्य,
समता, न्याय, बंधुता की चौखट पर प्रतिष्ठापित उपयोजनकारक कार्यक्रम के माध्यम से करनी
होगी.
हो सकता है, कोई भी अपयश की स्थिति
हमारा विश्वास गिराने में सफल हो मात्र हमारा संघर्ष अंतिमतः मानवता के हित में
है. मै आशा करता हू की, देश के सकारात्मक भवितव्य तथा समाज के शोषित दलित,
उपेक्षित बहुजन, वंचित आदिवासी, तथा अन्य अल्पसंख्यांक वर्ग के पुनरोत्थान के लिए
निजी स्वार्थ से परे हट हम सभी एक हो जाए. आशा है फिर मिलेंगे. पुन: जन्मदिन की
हार्दिक शुभकामनाए. जय भीम. आभार.
आपका
कुणाल रामटेके,
ramtekekunal91@gmail.com