Saturday, 2 March 2019

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक पत्र



आ. इमरान खान जी,
प्रधानमंत्री, पाकिस्तान,

सप्रेम जय भीम,

भारत और पाकिस्तान के बीच चलते सामरिक तनाव के बीच आप के द्वारा भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का उठाया गया शांती का कदम अत्यंत महत्त्वपूर्ण तथा अभिनंदनीय है । इससे निश्चित ही दिन-ब-दिन बिघडते हालत सुधरने मे आसनी होगी । युद्ध निःसंशय किसी भी समस्या का समाधान कतैय नही हो सकता । दोनो देशो की सर्व सामान्य जनता युद्ध का किसी भी संदर्भ मे समर्थन नही करेगी । अर्थात किसी भी तरह की संकुचित राजनैतिक महत्वाकांक्षा एवं स्वार्थ के बिना हमे शांती से सभी तरह के समस्या का समाधान धुंडने पर बल देना होगा । शांती और मानवता के हित पर विश्वास रखने वाला एक जवाबदेह नागरिक होने के नाते मै ये आशा व्यक्त करता हू की, हम सभी साथ मिलकर मानवता के पक्ष मे और युद्ध के विरोध मे एक हो । आपके आभार तथा अभिनंदन ।

भारत - पाकिस्तान दोस्ती जिंदाबाद ।

आपका
कुणाल रामटेके,
भारत का एक सामान्य नागरिक तथा विद्यार्थी,
टाटा सामाजिक विज्ञान संस्था, मुंबई.

पूर्वप्रकाशित -